लो, नवाज शरीफ, ओबामा भी हो गये “आप” के!
लो, नवाज शरीफ, ओबामा भी हो गये “आप” के!
“आप” में शामिल हुये कुछ खास नाम भी
वेरीफिकेशन प्रोसस न होने से बन रहे फर्जी एकाउंट्स
उफ्फ ये मिस्ड कॉल
मेरठ। आम आदमी पार्टी (आप) का ऑन लाइन सदस्यता अभियान पूरे देश में जोर शोर से चल रहा है। इस अभियान के तहत जहाँ आम आदमी “आप” की सदस्यता हासिल कर रहे हैं, वहीं कुछ बेहद खास “नाम” भी “आप” में शामिल हो रहे हैं। अब तक नवाज शरीफ से लेकर मायावती, मार्क जुकरबर्ग, बराक ओबामा, राहुल गांधी व नरेन्द्र मोदी जैसे बेहद खास नाम “आप” से जुड़ चुके हैं।
आप यकीन करें या न करें, लेकिन यह सच है कि यह नाम अब “आप” से जुड़ चुके हैं। दरअसल यह सब कारनामा हुआ है आम आदमी पार्टी की ऑन लाइन फ्री मेम्बरशिप के कारण। बताया जाता है कि फिलहाल कोई वेरीफिकेशन प्रोसेस न होने के कारण ऐसे फर्जी एकाउंट्स बन रहे हैं। इस ऑन लाइन मुहिम में ऐसा कोई सिस्टम नहीं है जिससे पार्टी का सदस्य बनने पर पहले उसकी असलियत जानी जा सके, इसलिये कोई भी व्यक्ति इसका सदस्य बन सकता है। बराक ओबामा से लेकर नरेन्द्र मोदी, दाऊद इब्राहीम, राहुल गांधी, नवाज शरीफ व मायावती जैसे नामों तक को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दे दी गयी है। सच्चाई जानने के लिये हमने भी सदस्यता अभियान की परख की। जब हमें पता चला कि मोदी, ओबामा, राहुल गांधी व फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के नाम को भी आम आदमी पार्टी में मेम्बरशिप मिल गयी है तो हमने भी नवाज शरीफ व मायावती के नामों से ऑन लाइन फॉर्म भरा। फार्म भरने के बाद लगे हाथों नवाज शरीफ व मायावती जैसे नामों को भी सदस्यता मिल गयी और कुछ ही मिन्टों में इसकी सूचना आम आदमी पार्टी की ओर से हमारे ई-मेल एडरेस पर भेज दी गयी। नवाज शरीफ को 9001833917 व मायावती को 9001834895 मेम्बरशिप नम्बर दिया गया।
संयुक्त व्यापार संघ मेरठ के अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के नेता नवीन गुप्ता का कहना है कि 26 जनवरी तक पार्टी का यह ऑन लाइन सदस्यता अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि जो ऑन लाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं उसमें सम्बधित व्यक्ति से उसका वोटर आई डी कार्ड व मोबाइल नम्बर भी माँगा गया है। नवीन गुप्ता के अनुसार 26 जनवरी के बाद इन भरे गये फॉर्म की जाँच होगी और जिस व्यक्ति ने अपना वोटर आई डी कार्ड नम्बर अथव अन्य सम्बंधित जानकारी पूरी तरह से नहीं भरी होंगी तो उसका पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा।


