राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बादसे देश की राजनीति में वंशवाद को लेकर बहस जोरों पर है...वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी इस बहस में कूद पड़े हैं...वरुण गांधी ने वंशवाद के नाम पर राजनीति करने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि...गांधी सरनेम की वजह से ही मुझे कम उम्र में दो बार लोकसभा के सदस्य बनने में मदद मिली।

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस को वंशवाद केलिए कोस रही है। खुद पीएम मोदी भी वंशवाद को लेकर राहुल गांधी पर तंज कस चुके हैं। लेकिन अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने वंशवाद और गांधी परिवार को लेकर जो कहा है उससे पीएम मोदी और बीजेपी के मुंह का स्वाद खराब हो जाएगा।

हैदराबाद में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि जिनके पिता या दादा राजनीति में प्रभावशाली नहीं हैं उन्हें राजनीति में अपनी पहचान बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

वरुण गांधी ने कहा कि कई प्रभावशाली युवा राजनीति में इसलिए नहीं आ पाते हैं और न ही चमक पाते हैं, क्योंकि उनके पिता और दादा प्रभावशाली नहीं हैं।

वरुण गांधी ने कहा कि मैं आज आपके सामने हूं और आप लोग मुझे सुन रहे हैं। लेकिन, हकीकत तो यह है कि यदि मेरे नाम से गांधी नहीं जुड़ा होता तो संभवत मैं युवा अवस्था में दो बार सांसद नहीं बन सकता था। साथ ही आप लोग मुझे सुनने के लिए भी नहीं आते...

वरुण गांधी का बयान ऐसे समय आया है जब सोनिया के बाद राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर सौंपी है... औऱ बीजेपी, कांग्रेस पार्टी पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है।

अब देखना होगा कि...वरुण गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी में क्या खलबली मचती है...

Gandhi said many talented youngsters are unable to join and shine in politics as they do not have influential fathers and godfathers.