मेलबर्न, 18 जनवरी। बल्ले से अपनी फॉर्म वापस पा कर भारत (India) को आस्ट्रेलिया (Australia) में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज (bilateral one-day series) जिताने वाले अनुभवी बल्लेबाज (batsman) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा है कि उनके लिए टीम में संतुलन (team balance) प्राथमिकता (priority) है और इसलिए वह किसी भी स्थान पर खेलने को तैयार हैं। धोनी ने कहा कि वह चाहे नंबर-4 या नंबर-6 पर खेलें उनके लिए टीम का संतुलन प्राथमिकता है। धोनी ने इस सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक (half-century) जमाए हैं और इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज (man of the series) चुना गया।

धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा,

"यह धीमी विकेट थी इसलिए आपनी मर्जी से खुलकर शॉट खेलना आसान नहीं था। मैच को आखिरी तक ले जाना जरूरी था। अच्छी गेंदबाजी कर रहे गेंदबाजों को मारना आसान नहीं था, इसलिए रणनीति यह थी जिसमें केदार जाधव ने अच्छा साथ दिया।"

पूर्व कप्तान ने कहा,

"मैं चाहे नंबर-4 पर खेलूं या नंबर-6 पर, मेरे लिए जरूरी है कि टीम का संतुलन बना रहे। मेरे लिए अहम है कि मैं वहां बल्लेबाजी करूं जहां टीम मुझे चाहती है। मैं नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।"

भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

Mahendra Singh Dhoni, the hero of the one-day match, told that the balance of the team is a priority for him.

Mahendra Singh Dhoni news in Hindi, cricket news in Hindi,