टाइम्स ऑफ इण्डिया में प्रकाशित खबर Row over fresh term for Hindi varsity VC के आधार पर हस्तक्षेप पर प्रकाशित वरिष्ठ पत्रकार शेषनारायण सिंह के आलेख अशोक वाजपेयी को तो हक नहीं कि वे कहें कि हिंदी विश्वविद्यालय में कोई काम नहीं हुआ पर अशोक वाजपेयी का एक पंक्ति का संदेश हस्तक्षेप को प्राप्त हुआ है। अपने संदेश में श्री वाजपेयी ने कहा है कि Maine aisa kisi se kabhi kaha nahin. Ashok Vajpeyi (मैंने ऐसा किसी से कभी कहा नहीं. अशोक वाजपेयी)

श्री वाजपेयी ने यह संदेश अपने BlackBerry® from Vodafone से भेजा है।

यहाँ यह स्पष्ट कर देना उचित होगा कि "अशोक वाजपेयी को तो हक नहीं कि वे कहें कि हिंदी विश्वविद्यालय में कोई काम नहीं हुआ" आलेख का वीएन राय को दूसरा कार्यकाल मिले या न मिले, से कोई संबंध नहीं है, यह टिप्पणी श्री वाजपेयी के संबंध में प्रकाशित खबर पर प्रतिक्रिया थी।