Video of police misbehaving with Najeeb's sister going viral

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद की बहन के साथ पुलिस बदसुलूकी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को 7 नवंबर 2016 को 12.53am पर Ali Sohrab के एकाउन्ट से अपलोड किया गया है।

यह समाचार लिखे जाने तक इस वीडियो को 303,623 लोगों ने देखा है और 16,692 share हुआ है। पोस्ट पर 304 कमेन्ट भी आए हैं।

वीडियो को अपलोड करते समय अली सोहराब ने लिखा है -

नजीब की बहन है, इसका भाई 24 दिनों से गायब है,
ऊपर से आर्डर है उठाओ इसको जल्दी,
कुछ करो न करो, आई डोंट माइंड, ऊपर से आर्डर है तुम्हे उठाने की।
#JusticeForनजीब