विधानसभा चुनावों से पहले परिसीमन अत्यंत आवश्यक - भीमसिंह

कठुआ में भीमसिंह

कठुआ (जम्मू-कश्मीर)। नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक व मुख्य संरक्षक प्रो. भीम सिंह ने आज यहां पैंथर्स पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन कराने के लिए जोरदार वकालत की, जिनका 1985 से परिसीमन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को संविधान के अनुसार राज्य में तुरंत परिसीमन आयोग गठित करने में सक्षम हैं, ताकि राज्य के तीन क्षेत्रों, लद्दाख, कश्मीर घाटी व जम्मू प्रदेश को विधानसभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व का हिस्सा मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में परिसीमन 25 वर्षों से अधिक समय से नहीं हुआ है, जबकि हर 10 वर्ष में परिसीमन करना अनिवार्य है।

प्रो. भीम सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 वर्ष पूर्व जम्मू-कश्मीर सरकार को राज्य में तुरंत विधानसभाओं को परिसीमन करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने घोषणा की कि पैंथर्स पार्टी राज्य के तीन क्षेत्रों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक व कानूनी मतलब और विधियों अपनाएगी।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें