विपक्ष के नाकारापन के कारण फासीवादी ताकतों ने सरकार पर कब्जा कर लिया है
विपक्ष के नाकारापन के कारण फासीवादी ताकतों ने सरकार पर कब्जा कर लिया है
बाराबंकी, 26 मई 2019 – विपक्ष के नाकारापन के कारण फासीवादी ताकतों ने सरकार पर कब्जा कर लिया है। यह विचार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने व्यक्त किए हैं।
कामरेड सुमन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) द्वारा आयोजित कामरेड राम नरेश वर्मा की श्रद्धांजलि सभा (Comrade Ram Naresh Verma's tribute meeting) को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कामरेड राम नरेश वर्मा कम्युनिस्ट पार्टी के निर्भीक, लडाकू व संघर्ष शील नेता थे।
रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि कामरेड वर्मा ऐसे वक्त में दिवंगत हुए हैं जब विपक्ष के नाकारापन के कारण फासीवादी ताकतों ने सरकार पर कब्जा कर लिया है और मजदूर किसान की कोई बात सुनने वाला नहीं है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हुमायूं नईम खां ने कामरेड राम नरेश को कर्मठ व ईमानदार साम्यवादी बताया।
बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम प्रताप मिश्रा ने कहा कि राजनीति में कामरेड राम नरेश एक अच्छे दोस्त थे और समाज को नई दिशा देने का काम किया था।
कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहसचिव डॉ कौसर हुसेन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बनाए रखना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पार्टी के जिला सचिव बृज मोहन वर्मा ने कहा कि आज पार्टी को कामरेड रामनरेश वर्मा जैसे लड़ाकू नेताओं की जरूरत है।
श्रद्धांजलि सभा को शिव दर्शन वर्मा किसान सभा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, बहुजन समाज पार्टी के निशात अहमद समाजसेवी फजलुर्र्हमान, समाजवादी पार्टी के आशाराम वर्मा, हनोमान प्रसाद, अमर सिंह प्रधान, जियालाल वर्मा, मुनेश्वरबक्स गिरीश चन्द्र, राम सुचित वर्मा, योगेंद्र सिंह, श्याम सिंह, अंकुर वर्मा, अधिवक्ता नीरज वर्मा आदि प्रमुख लोग थे।


