विरोध कीजिये, भारतीय उपमहाद्वीप में आणविक युद्ध के उकसावे की हर हरकत (Every act of provocation of nuclear war in Indian subcontinent ) का, चाहे वो आरएसएस बीजेपी करे, मोदी या इमरान करे, राजनाथ करे या इन मुल्कों के भड़ैत पत्रकार और टीवी चैनल करें।

विरोध कीजिये,

कश्मीरियों के साथ हो रही ज्यादतियों (Atrocities happening with Kashmiris) और हक़तल्फी का। ये भारत के संघीय स्वरूप और इंसानियत दोनों पर संघी सरकार का हमला है।

विरोध कीजिए,

एनआरसी के नाम पर लाखों हमवतनियों को मुल्क से निकाले जाने की सांप्रदायिक कोशिश का।

Madhuvan Dutt Chaturvedi मधुवन दत्त चतुर्वेदी लेखक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। Madhuvan Dutt Chaturvedi मधुवन दत्त चतुर्वेदी
लेखक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।

विरोध कीजिये,

देश भर में एमवी एक्ट में जुर्मानों (Fines in mv act) को बेतहाशा बढ़ाए जाने के जरिये सरकारी लूट का।

विरोध कीजिये,

यूपी में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी (Electricity rates increase in UP) और स्मार्ट मीटर्स के जरिये डाली जा रही सरकारी डकैती (Government robbery) का।

मधुवन दत्त चतुर्वेदी