न्यूज़ हेल्पलाइन, मुंबई, 11 नवम्बर, 2017. फिल्म 'पद्मावती' के विवाद ख़तम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल में ही सीबीएफसी के मेंबर अर्जुन गुप्ता ने भी फिल्म के खिलाफ विरोध जाहिर किया हैं। और इसी विरोध के बीच फिल्म का नया गाना 'एक दिल एक जान’ रिलीज किया गया हैं।

'एक दिल एक जान' फिल्म के इस नाये गाने को दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के ऊपर फिल्माया गया हैं हैं। जिसमें दीपिका यानी रानी पद्मावती आँखों में आंसू लिए हुए शाहिद कपूर यानी राजा रावल रतन सिंह को तैयार कर रही हैं। हलांकि यह गाना बहुत ही रोमांटिक अंदाज़ में फिल्माया गया हैं। जिसमें दीपिका और शाहिद एक दूसरे को पूरे प्रेम भाव से देख रहे हैं।

हाल में सीबीएफसी बोर्ड के मेंबर अर्जुन गुप्ता ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर फिल्म का विरोध किया था। दूसरी तरफ हैदराबाद के विधायक राजा सिंह ने भी फिल्म के खिलाफ बयान जारी किये थे।

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' के नए गाने 'एक दिल एक जान' को शिवम् पाठक द्वारा गाया गया है और संजय लीला भंसाली ने संकेत दिए हैं।

दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के साथ रणवीर सिंह भी फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।