वीरेनदा की तबीयत बहुत खराब
वीरेनदा की तबीयत बहुत खराब
वीरेनदा की तबीयत बहुत खराब है
बरेली से बहुत बुरी खबर है। सुधीर विद्यार्थी ने फोन करके बताया कि डिप्टी कमिश्नर बरेली ने उन्हें फोन पर बताया कि वीरेनदा बरेली तीन चार दिन पहले पहुंचे तो कल रात उनकी तबीयत बेहद खराब हो गयी और कुछ भी हो सकता है। हमने उनसे लगातार संपर्क में रहने को कहा है। उनने बताया कि वीरेनदा बरेली के राममूर्ति अस्पताल में हैंं।
फिर यशवंत को फोन लगाया तो उसने कहा है कि तुरंत आदमी वहां भेज रहे हैं।
य़शवंत ने फिऱ फोन पर बताया कि बरेली में अमर उजाला संपादक दिनेश जुयाल वहां हैं और दूसरे लोग भी हैं।
रात को ही उनकी हालत बहुत खराब हो गयी और बीपी भी ट्रेस नहीं हो पा रही थी।
यशवंत ने दिनेश जुयाल के हवाले से बताया कि उनका आपरेशन सफल हो गया है और बीपी ट्रेस हो पा रही है।इतनी ही प्रगति है।
दिनेश का नंबर मेेरे पास नहीं है। यशवंत नंबर देगा तो उससे भी हम संपर्क में बने रहेंगे।
अमर उजाला वाले परिजनों के साथ वहां डटे हुए हैं।
वीरेनदा को फोन लगाया इस उम्मीद में कि बच्चे या भाभीसे संपर्क हो पायेगा।रिंग होता रहा और लगा कि वे फोन घर में भुला गये हैं।
मित्रों को यह सूचना दी जा रही है ताकि वीरेनदा के लिए जो भी जो कुछ कर सकें,करे हम हजार मील दूर हैं।
पलाश विश्वास


