Rs 21 lakh raised from crowdfunding for kidney transplant of waiter's son

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म-इम्पैक्टगुरु डॉट कॉम ने झारखंड के आयुष शर्मा के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मात्र 15 घंटे में 21 लाख रुपये जुटाए हैं। पांच वर्षीय आयुष के परिवार ने अक्टूबर में पहली बार उसके हाथ-पैर में सूजन देखी थी। जांच में किडनी खराब होने की बात सामने आते ही परिवार के सामने अंधेरा छा गया। आयुष के इलाज के लिए उन्हें दिल्ली आना पड़ा।

नई दिल्ली में मणिपाल अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। आयुष के पिता एक वेटर हैं और परिवार में इकलौते कमाने वाले हैं। दिल्ली आने के लिए उन्हें नौकरी भी छोड़नी पड़ी। ऐसे में इलाज का खर्च वहन करना परिवार के लिए असंभव था।

इस मुश्किल घड़ी में इम्पैक्टगुरु डॉट कॉम ने उनकी मदद का बीड़ा उठाया। मुंबई के एक व्यक्ति ने इम्पैक्टगुरु पर आयुष की मदद की गुहार लगाई। देखते-देखते 15 घंटे से भी कम समय में 1475 दानदाताओं ने 21 लाख रुपये की मदद दे दी।

क्राउडफंडिंग वर्तमान समय में लोगों की मदद का एक बेहतरीन माध्यम बनकर सामने आई है। इम्पैक्टगुरु ने अब तक कई ऐसे मजबूर लोगों की सहायता की है, जिनके पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसा नही था। समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो दूसरों की मदद करना चाहते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए अक्सर उन्हें किसी एनजीओ या संस्था की तलाश करनी पड़ती है। क्राउडफंडिंग ने इस पूरी प्रक्रिया को आसान बना दिया है। यहां लोग ऑनलाइन रहकर आसानी से जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाते हैं।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें