वैश्वीकरण के रोबोट
वैश्वीकरण के रोबोट
वैश्वीकरण के रोबोट
——————-
एक #रोबोट कार बनायेगा
दूसरा चलायेगा
बैठेगा कौन ?
एक रोबोट फुटबाल बनायेगा
दूसरा किक लगायेगा
खेलेगा कौन ?
एक रोबोट अनाज उगायेगा
दूसरा वेयर हाउस बनायेगा
खरीदेगा कौन ?
एक रोबोट बंदूक़ बनायेगा
दूसरा ट्रिगर दबायेगा
मरेगा कौन ?
प्रश्नों के उत्तर देगी
रोटी का इंतज़ार करती
मेहनतकशों की फ़ौज
और कौन ?
// जसबीर चावला //
Next Story


