वो कई जो सवाल लालकिले से अनसुने, अनकहे रह गए #hastakshep | News of the Day

News of the Day | PM Modi अपनी हर योजना को देशभक्ति से क्यों जोड़ते हैं ? Indian Population | #DBLIVE

मोदीजी ने लालकिले से छठवींबार भाषण देते हुए राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरण जैसे तमाम मुद्दों पर अपने विचार, अपने सरकार की योजनााएं और नीतियां देश को बताईं। लेकिन देश उनसे सुनना चाहता था कि जम्मू-कश्मीर में राजनेताओं और जनता को बंधक क्यों रखा गया? महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण पर वे क्या कोई बड़ा फैसला लेंगे? सांप्रदायिक सद्भाव पर मंडराते खतरे से वे कैसे निपटेंगे? बार-बार भीड़ जिस तरह कानून अपने हाथ में ले रही है, उसे वे कैसे रोकेंगे? नौकरियों के लिए भटकते युवा कब तकअपने पैर घिसते रहेंगे? दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर, महिलाएं, बच्चे इन सबसे जुड़े कई सवाल लालकिले से अनसुने, अनकहे रह गए। शायद अगली बार इन पर भी कोई बड़ी बात सुनने मिले।

देखिए देशबन्धु के समूह संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव का साप्ताहिक टेली स्तंभ घूमता हुआ आईना

हमारा चैनल अवश्य सब्सक्राइब करें