Sushil Modi tweets and comments on Shatrughan Sinha

देश में लालू यादव और केजरीवाल पर लगे आरोपों से राजनीतिक पारा पहले से ही गरम था कि अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट ने सियासत में और उबाल ला दिय़ा है...

शत्रुघ्न सिन्हा जब भी ट्वीट करते हैं, बीजेपी खेमे में खलबली मचना शुरू हो जाती है... क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा सियासत को लेकर हमेशा बीजेपी को ही खरी-खोटी सुनाते हैं। एक बार फिर उन्होंने लालू और केजरीवाल पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि हमारे राजनेताओं पर कीचड़ उछालना और नकारात्मक राजनीति बहुत हुई फिर चाहे वो अरविंद केजरीवाल हो, लालू यादव हो या फिर सुशील मोदी हों।

उन्होंने आगे लिखा है कि यह सही वक्त है जब आरोपों को साबित किया जाए या फिर बंद कर दें। हम मीडिया को सिर्फ एक रात की स्टोरिज और संसेशनल चीजें नहीं परोस सकते।

सिन्हा ने आगे ट्वीट किया है कि मैं अपने स्तर पर कई राजनेताओं जिनमें केजरीवाल भी हैं उन्हें उनकी विश्वसनियता, संघर्ष और समाज के लिए प्रतिबद्धता के लिए सम्मान से देखता हूं।

शत्रुघ्न सिन्हा का लालू यादव और केजरीवाल का यूं समर्थन करना शायद बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी को पसंद नहीं आया...तभी उन्होंने ट्वीट कर शत्रुघ्न को गद्दार तक करार दे दिया।

मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि ये जरूरी नहीं शख्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाए।

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के 'शत्रु' कूद पड़े।

सुशील मोदी के ट्वीट के उत्तर में शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर कई ट्वीट किए और सुशील मोदी का नाम लिए बिना प्रहार किए