शशि थरूर को महंगा पड़ा 'हिंदू पाकिस्तान' वाला बयान, कोलकाता की एक अदालत ने जारी किया समन
शशि थरूर को महंगा पड़ा 'हिंदू पाकिस्तान' वाला बयान, कोलकाता की एक अदालत ने जारी किया समन
शशि थरूर को महंगा पड़ा 'हिंदू पाकिस्तान' वाला बयान, कोलकाता की एक अदालत ने जारी किया समन
नई दिल्ली, 14 जुलाई। कांग्रेस नेता शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान से कोलकाता के एक वकील साहब की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँच गई और अदालत ने थरूर को समन जारी कर दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर को कोलकाता की एक अदालत ने समन जारी किया है। अधिवक्ता सुमित चौधरी ने शशि थरूर के बयान को लेकर एक मामला दर्ज करवाया है और यह आरोप लगाया है कि उन्होंने (थरूर ने) ऐसा बयान देकर संविधान का अपमान किया है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। शशि थरूर को 14 अगस्त को अदालत में पेश होने को कहा गया है।
Congress MP Shashi Tharoor summoned by Kolkata Court over his 'Hindu-Pakistan' comment. Advocate Sumeet Chowdhury had filed the case alleging Tharoor's comments had hurt religious sentiments and insulted the Constitution. Tharoor has been asked to appear on August 14 (file pic) pic.twitter.com/5xbT52TG6l
— ANI (@ANI) July 14, 2018


