शहीद दिन अभिवादन कार्यक्रम
शहीद दिन अभिवादन कार्यक्रम
शहीद दिन अभिवादन कार्यक्रम
२३ मार्च १९३१ यह वह दिन था, जब क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फाँसी दी गयी. और उसके बाद भड़काए गए कौमी-दंगों में २५ मार्च १९३१ को गणेश शंकर विद्यार्थीजी, दंगों को रोकने के प्रयास में शहीद हो गए. इन बलिदानों का देश की आजादी व कौमी एकता में अग्रणी स्थान है.
इन शहीदों का अभिवादन करने हेतु जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी ने दिनांक २३ से २५ मार्च २०१५ तक निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किये है :-
दिनांक
समय
कार्यक्रम
स्थल
२३/०३/२०१५
शाम ४.०० से ७.००
अभिवादन कार्यक्रम
दादर स्टेशन (पूर्व)
२४/०३/२०१५
शाम ४.०० से ७.००
इन्कलाब (फ़िल्म शो)
(शहीद भगत सिंह के जीवन व विचारों पर आधारित फ़िल्म )
मुंबई सर्वोदय मंडल, २९९ ताडदेव रोड, नाना चौक,
ग्रांटरोड (प.),
मुंबई -७
२५/०३/२०१५
शाम ४.०० से ६.००
जाहिर सभा
विषय : आजादी और कौमी एकता में भगत सिंह व गणेश शंकर विद्यार्थी की शहादत का योगदान
वक्ता : डॉ. राम पुनियानी
कुमार प्रशांत
मुंबई मराठी पत्रकार संघ,
आजाद मैदान,
मुंबई.
बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रमों को सफल बनाये.
जयंत दिवाण
(जनमुक्ती संघर्ष वाहिनी)
संपर्क : - ९३२३६५७४४७


