शिया कालेज में खतीबे अकबर अवार्ड सम्मान समारोह कल
शिया कालेज में खतीबे अकबर अवार्ड सम्मान समारोह कल
लखनऊ 28 अप्रैल। शिया पीजी कालेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा कल 29 अप्रैल दिन शनिवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे के-हाल में पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
यह समारोह ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन रहे विश्व प्रसिद्ध शिया धर्मगुरू मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर साहब की याद में आयोजित किया जाता है।
प्रख्यात धर्मगुरू रहे अतहर साहब को खतीब-ए-अकबर का खिताब मिला था। उन्हीं की याद में विभाग ने गत वर्ष इस अवार्ड वितरण समारोह की शुरूआत की।
विभाग के कोआर्डिनेटर डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी. सिंह रहेंगे। इसके अलावा शिया पीजी कालेज के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य, ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और प्रख्यात धर्म गुरू मौलाना यासूब अब्बास, एबीपी न्यूज के राज्य ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश पंकज झा और धर्मेन्द्र सिंह, संपादकीय प्रभारी, आई-नेक्स्ट, लखनऊ मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में पत्रकारिता और शिक्षण जगत की ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व को बुलाया जाता है तथा उनके द्वारा वर्तमान व पूर्व छात्रों का मार्गदर्शन किया जाता है। इसके अलावा इन्हीं ख्याति प्राप्त विभूतियों द्वारा पूर्व छात्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को खतीब-ए-अकबर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। अन्य छात्रों को भी विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाता हैं।


