कोलंबो, 5 फरवरी। श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) (एसएलसी) ने खराब फॉर्म से गुजर रहे कप्तान दिनेश चंडीमल (Captain Dinesh Chandimal) को दक्षिण अफ्रीका दौरे (South Africa tour) पर होने वाली टेस्ट सीरीज (Test series) से बाहर कर दिया है और उनकी जगह दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को नया कप्तान बनाया है।

चंडीमल द. अफ्रीका दौरे से बाहर, करुणारत्ने को मिली कप्तानी

Chandimal out of South Africa tour, captaincy to Karunaratne

एसएलसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बयान में बताया गया है कि चंडीमल अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। श्रीलंका के खेल मंत्री हेरीन फर्नाडो ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम के नामों को अपनी मंजूरी दी है।

चंडीमल हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में चार पारियों में केवल 24 रन बना ही पाए थे। चंडीमल के अलावा दिलरुवान परेरा और रोशन सिल्वा को 17 सदस्यीय टीम में भी टीम से बाहर रखा गया है।

दोनों टीमों के बीच 13 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निरोशन डिकवेला, लाहिरू थिरीमाने, कौशल सिल्वा, कुसल मेंडिस, कुसल जेनिथ परेरा, मिलिंदा सीरीवर्दना, धनंजय डी सिल्वा, ओशादा फर्नाडो, एंजेलो परेरा, सुरंगा लकमल, कासुन रजीथा, विश्वा फर्नाडो, चमीका करुणारत्ने, मोहम्मद शिराज, लक्षण संदाकण, लसिथ एम्बुलडेनिया।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें