संघी ट्रोल्स नहीं दे पाए उत्तर आपातकाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी कहां थे! किस जेल में थे!
संघी ट्रोल्स नहीं दे पाए उत्तर आपातकाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी कहां थे! किस जेल में थे!
संघी ट्रोल्स नहीं दे पाए उत्तर कि आपातकाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी कहां थे! किस जेल में थे!
नई दिल्ली, 27 जून। कल ही प्रधानमंत्री ने आपातकाल को कोसते हुए लोकतंत्र अमर रहे का नारा लगवा दिया था लेकिन अगले दिन यानी आज ही संघी ट्रोल्स यह उत्तर नहीं दे पाए कि आपातकाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी कहां थे! किस जेल में थे!
दरअसल वरिष्ठ पत्रकार और देशबन्धु के कार्यकारी संपादक जयशंकर गुप्ता, जो स्वयं अपने पिता के साथ आपातकाल में जेल गए थे, ने अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर स्टेटस अपडेट करके सवाल किया कि
“आपातकाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी कहां थे! किस जेल में थे!”
एक कमेंट के उत्तर में जयशंकर गुप्ता ने लिखा कि आपातकाल में मोरारजी देसाई, चंद्रशेखर, मधुलिमये, नाना देशमुख,आडवाणी, जोशी, जार्ज फर्नांडिस जैसे लोग भी जेल में थे। और हमारे जैसे लोग भी थे। आज लोकतंत्र की दुहाई देने वाले लोग तब कहां थे, यह जानना जरूरी है।
आज रुदाली की भूमिका में है सरकार
इस सवाल से संघी ट्रोल्स विचलित हो गए। इसके बाद एक से एक दिलचस्प उत्तर आए।
किसी ने लिखा क्योंकि सास भी कभी बहु देख रहे थे
किसी ने कहा कि वह जेल उनकी डिग्री के समान है! हो तो बताये!!
किसी ने कहा कि राजस्थान में एक बिरादरी मातम में सिर्फ रोने के लिए ही बुलाई जाती है, उसको इससे कोई मतलब नहीं कि कौन था मृतक। आज सरकार रुदाली की भूमिका में है।
वरिष्ठ पत्रकार अरुण त्रिपाठी ने कहा वाह जयशंकर जी क्या सवाल किया है। ट्रॉल करने वालों को जवाब नहीं सूझ रहा।
यह भी पढ़ें - आपातकाल में अंधेरा था तो रोशनी भी थी, अब अंधेरे के सिवा कुछ भी नहीं
न लगता आपातकाल तो संघी भारत को बना देते पाकिस्तान, जानें संघ ने इंदिरा से माँगी थी माफी
आधार आधारित केंद्रीकृत ऑनलाइन डेटाबेस : कांग्रेस-भाजपा के बीच गठबंधन से देश के संघीय ढांचे को खतरा
सत्ता, बाजार, सियासत और बिजनेस से इस मौत के मंजर को बदलने में कोई मदद मिलने वाली नहीं
- 68वां भारतीय गणतंत्र दिवस : दोराहे पर प्रजातांत्रिक - धर्मनिरपेक्ष भारत
- हम ‘पेटीएम’ राष्ट्रवाद के दौर में जी रहे हैं, यह मानसिक आपातकाल का भी दौर है


