संदीप दीक्षित और केजरीवाल देश के बड़े एनजीओ सरगना रहे हैं-प्रेम सिंह
संदीप दीक्षित और केजरीवाल देश के बड़े एनजीओ सरगना रहे हैं-प्रेम सिंह
आपका यह स्वर्ग क्या शराब के ठेकों से ही गुलजार होता है संदीप जी!
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्य़ाशी डॉ प्रेम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित से 15 सवाल पूछते हुए कहा है-आप और अरविंद केजरीवाल देश के बड़े एनजीओ सरगना रहे हैं। आप दोनों की दोस्ती और नीतिगत सहमति का क्या यही आधार नहीं है?
कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप दीक्षित से डॉ. प्रेम सिंह के 15 सवाल इस प्रकार हैं-
1. राष्ट्रमंडल खेलों में जनता के धन की जो खुली लूट हुई, उसमें आपकी क्या भूमिका रही है?
2. आप कहते हैं आपने पूर्वी दिल्ली क्षेत्र को ‘स्वर्ग’ बना दिया है। इस स्वर्ग में समृद्धि और सौंदर्यीकरण के चंद टापुओं को छोड़ कर चारों तरफ गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, बीमारी, भूख और गंदगी का साम्राज्य क्यों है? खास तौर पर ओखला इलाके में वाटर टैंकर माफिया और पुलिस का आतंक क्यों है? आपका यह स्वर्ग क्या शराब के ठेकों से ही गुलजार होता है!
3. आपके स्वर्ग में पुलिस और कमेटी वाले रेहड़ी-पटरी वालों से खुली बदतमीजी और हफ्ता वसूली क्यों करते है?
4. आपके स्वर्ग में गांवों का सामाजिक भाईचारा और लोक कलाओं (लेखन-गायन-वादन-नाट्य-नृत्य आदि) का लोप क्यों हो चुका है?
5. पूर्वी सांस्कृतिक केंद्र (पीएसके) में साहित्यिक-सांस्कृतिक-थियेटर-स्टडी सर्किल संस्थाओं को निशुल्क जगह उपलब्ध होने की व्यवस्था क्यों नहीं है?
6. पिछले 10 सालों में दिल्ली विश्वविद्यालय का एक भी काॅलिज क्यों नहीं खोला गया है?
7. दिल्ली विश्वविद्यालय का पूर्वी परिसर अभी तक क्यों नहीं खोला गया है?
8. दिल्ली विश्वविद्यालय में मानव संसाधन विकास मंत्री और कुलपति द्वारा जबरन थोपे गए छात्र विरोधी एवं उच्च षिक्षा विरोधी चार साला बीए प्रोग्राम (एफवाईयूपी) के मामले में आप कभी क्यों नहीं बोलते?
9. जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों व प्रशासनिक कर्मचारियों को भयभीत और प्रताडि़त करने की घटनाएं पिछले 5 सालों में तेजी से बढ़ी हैं? पिछले करीब एक दशक से वहां छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं। इस गंभीर समस्या पर आपने संसद या बाहर कोई सवाल क्यों नहीं उठाया है?
10. कांग्रेस सरकार ने षिक्षा व्यवस्था को मुनाफे का बाजार बना दिया है। गरीबों की छोडि़ये, स्कूली और उच्च शिक्षा खाते-पीते मध्यवर्ग की पहुंच से भी दूर हो गई है। यहां के विश्वविद्यालयों को बरबाद करके विदेशी विश्वविद्यालय लाने पर आपकी सरकार आमादा है। क्या आपने कभी यह सब रोकने की दिशा में कोई कदम उठाया है?
11. कांग्रेस सरकार ने खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश का कानून बना कर 4 करोड़ खुदरा व्यापारियों को तबाह करने का जो फैसला किया है, उसके खिलाफ आपने एक भी शब्द क्यों नहीं बोला?
12. जहां पिछले कुछ सालों में कई लाख किसान आत्महत्या कर चुके हों, आपका आॅर्गेनिक खेती का ‘शौक’ एक क्रूर मजाक नहीं है?
13. सभी जानते हैं एनजीओ नवसाम्राज्यवादी तंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं। सांसद बनने से पहले 15 साल सेवा करने का जो दावा आप करते हैं, वह क्या नवसाम्राज्यवादी तंत्र की सेवा नहीं है?
14. आप और अरविंद केजरीवाल देश के बड़े एनजीओ सरगना रहे हैं। आप दोनों की दोस्ती और नीतिगत सहमति का क्या यही आधार नहीं है?
15. 1984 के सिख विरोधी दंगों, 1992 में बाबरी मस्जिद ध्वंस, 2002 के गुजरात दंगों और हाल में मुजफ्फर नगर के सांप्रदायिक दंगों में आपकी सकारात्मक/नकारात्मक क्या भूमिका रही है? क्या कभी आपने जस्टिस सच्चर समिति की रपट में अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए की गई सिफारिषों को लागू करवाने के लिए आवाज उठाई है?


