संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में तनाव
संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में तनाव
संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में तनाव
योगीश खरेल
काठमाण्डू 30 नवम्बर।
संविधान संशोधन विधेयक के विरोध में नेपाल के पश्चिमी जिले में आज सुबह से जन प्रदर्शन चल रहा है।
प्रदर्शन के चलते पूर्व पश्चिम तथा सिद्धार्थ राजमार्ग क्षेत्र में सवारी आवागमन बन्द है।
प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकार नारा लगाते हुए पाँच नम्बर प्रदेश से पाल्पा, अर्घाखाँची, गुल्मी, रोल्पा प्युठान जिला को अलग करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
सरकारी संचार माध्यम राष्ट्रीय समाचार समिति के अनुसार प्यूठान में बजार बन्द है। विरोध सभा हो रही है।
इसी तरह गुल्मी जिला में बाजार, शैक्षणिक संस्थाएँ, उद्योग बन्द करके विरोध जताया रहा है।
कल रात सरकार ने संसद में संविधान संशोधन विधेयक पेश किया था जिसमें पूर्व सीमांकित प्रदेश पाँच को विभाजित करने की बात की गइ है।


