नई दिल्ली। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार का संसद् मार्ग से दिया गया भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिक्षक व लेखक मोहन श्रोत्रिय ने फेसबुक पर लिखा-
कल का भाषण, कन्हैया का!

तमाम दुष्प्रचार के बीच चट्टान-सा अडिग-अविचल खड़ा है यह नौजवान!

सत्ता और मीडिया की दुरभिसंधि का शिकार, पर हौसला एकदम बुलंद!