संसद में राहुल की झप्पी के बाद कांग्रेस ने सड़क पर लगाए पोस्टर, “नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे”, भाजपा की नफरत की आग में घी डाला,
संसद में राहुल की झप्पी के बाद कांग्रेस ने सड़क पर लगाए पोस्टर, “नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे”, भाजपा की नफरत की आग में घी डाला,

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस ने दी भाजपा को जादू की झप्पी, संसद के बाद सड़क पर लगाए पोस्टर, नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे
Mumbai Congress put posters of Rahul Gandhi hugging PM Modi in Lok Sabha during No ConfidenceMotion debate
नई दिल्ली, 22 जुलाई। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाना जहां भाजपा के गले नहीं उतर रहा तो वहीं अब कांग्रेस इसे भुनाने में तुली है। कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर मुंबई के अंधेरी इलाके में कांग्रेस की तरफ से लगाए गए हैं।
संसद से सामने आई इन तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया था। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से गले मिलने पहुंचे तो भाजपा से लेकर खुद प्रधानमंत्री मोदी तक सभी भौचक्के रह गए। प्रधानमंत्री मोदी के पास प्यार का पैगाम लेकर पहुंचे राहुल गांधी का ये कदम अप्रत्याशित था जिस पर अभी तक बहस जारी है।
माना जा रहा था कि कांग्रेस इन तस्वीरों को आगामी चुनाव में भुनाएगी और हुआ भी वैसा ही। महाराष्ट्र सरकार ने एक पोस्टर छपवाया है जिसमें जहां एक तरफ राहुल की मोदी से गले लगने वाली तस्वीर है तो वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बड़ी सी तस्वीर है जिसके नीचे लिखा है कि नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जब प्रधानमंत्री मोदी से गले मिलने गए थे तब उन्होंने कहा था कि आप मुझसे नफरत करते हैं लेकिन मेरे दिल में आपके लिए प्यार है। राहुल गांधी के उसी भाषण की पंक्ति को पोस्टर में लिखा गया है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस आगामी चुनाव में इसी नारे के साथ उतरेगी और कांग्रेस के दिल में कितना प्यार है जबकि भाजपा कितनी नफरत करती है। इसे भुनाने की कोशिश करेगी। उधर कांग्रेस के इस पोस्टर ने भाजपा की नफरत की आग में घी डालने का काम किया है।


