Nearly 70 killed in Yemen air strikes, clashes in last 24 hours

यमन में पिछले दो सालों से चल रहा गृह युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच ताजा हवाई हमलों और तीखी झड़पों में पिछले 24 घंटे में 70 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

दरअसल सऊदी गठबंधन सेना ने पिछले 24 घंटों में यमन में 45 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं जिसमें 70 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई है।.

मेडिकल और सुरक्षा सूत्रों की मानें तो सऊदी नीत गठबंधन के हवाई हमलों और बाब अल-मंदाब जलमार्ग के नज़दीक संघर्ष में शिया विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से जुड़े कम से कम 52 लड़ाकों की मौत हो गई।

इसके साथ ही संघर्ष में सरकार समर्थक बलों के 14 सदस्य भी मारे गए हैं।

इंडिपेंडेट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन संभालते ही अमरीकी ड्रोन हमले में यहां के दक्षिणी प्रांत में दो अल-कायदा आतंकियों को मार गिराया गया है। तो सऊदी गठबंधन सेना के हवाई हमल में एक स्कूल को भी निशाना बनाया गया है।

विद्रोहियों की तरफ से चलाई जाने वाली समाचार एजेंसी सबा के मुताबिक स्कूल पर चार मिसाइलें दागी गई हैं लेकिन अभी तक इस हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं।

अभी तक मारे जा चुके हैं 10 हजार से भी ज्यादा लोग

यमन में पिछले दो सालों से चले आ रहे गृह युद्ध में अभी तक 10 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। ऐसे में सरकार और विद्रोहियों के बीच जारी हवाई हमले कब थमेंगे यह तो वक्त ही बताएगा।..