सफल रहा राजस्थान में कांग्रेस का 'जन घोषणापत्र' अभियान, जनता के सुझाव से पार्टी जारी करेगी अपना मेनीफेस्टो
सफल रहा राजस्थान में कांग्रेस का 'जन घोषणापत्र' अभियान, जनता के सुझाव से पार्टी जारी करेगी अपना मेनीफेस्टो

Congress's 'public manifesto' campaign was successful in Rajasthan, the party will issue its manifesto with the suggestion of the public
Rajasthan congress manifesto 2018
सोशल मीडिया पर चल रहे कांग्रेस के 'जन घोषणापत्र राजस्थान' अभियान को अपार मिलने का दावा किया जा रही है। इस अभियान के तहत कांग्रेस को शुरुआती तीन दिनों में ही 50000 सुझाव मिले हैं। अब उम्मीद है कि जनता से प्राप्त सुझावों के आधार पर पार्टी इस सप्ताह अपना मेनीफेस्टो manifesto जारी करेगी।
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस मेनीफेस्टो कमेटी के चेयरमैन हरीश चौधरी ने इस अभियान को मिली अच्छी प्रतिक्रिया की सराहना की और इसे आगामी चुनावों में अवाम का फैसला बताया।
इस बार चुनाव में कांग्रेस ने जनता की राय लेकर अपना चुनावी घोषणापत्र बनाने का मन बनाया है। इस योजना के तहत राजस्थान कांग्रेस की तरफ से ऑनलाइन फीडबैक लेने का सिस्टम लॉन्च किया गया, जिसके बाद कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक नागरिक दिनेश जैन के भेजे सुझाव के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया
“समस्याएं हैं तमाम लेकिन बीजेपी का "सम्पर्क पोर्टल" है नाकाम।
श्रीमान दिनेश जी ने जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए उस हेतु धन्यवाद। आपके द्वारा भेजे सुझाव कांग्रेस को सशक्त घोषणापत्र बनाने में मजबूती प्रदान कर रहे हैं।“
सचिन पायलट ने ट्वीट किया –
“प्रदेश में पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। राजस्थान के लगभग हर विभाग में कई पद खाली होने से व्यवस्था चरमराई हुई है। प्रदेश में पशु पालन की प्रधानता होने पर भी पशु चिकित्सकों के करीब 60% पद खाली हैं।
5 साल में राज्य सरकार ने भर्ती की जगह सिर्फ घोषणाएं कीं।”
प्रदेश में पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए मारे-मारे फ़िर रहे हैं। राजस्थान के लगभग हर विभाग में कई पद खाली होने से व्यवस्था चरमराई हुई है। प्रदेश में पशु पालन की प्रधानता होने पर भी पशु चिकित्सकों के करीब 60% पद खाली हैं।
5 साल में राज्य सरकार ने भर्ती की जगह सिर्फ घोषणाएं कीं।— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 6, 2018
श्री पायलट ने ट्वीट किया –
“हमारे 'जन घोषणापत्र' अभियान ने कुछ दिनों में ही रिकॉर्ड 50000 से ज़्यादा सुझाव प्राप्त किए। किसान, युवा, महिलाएं सभी के सुझाव यही इशारा करते हैं कि प्रदेश के लोग कांग्रेस के नेतृत्व में एक प्रगतिशील राज्य का सपना बुन रहे हैं।
हम उनके सपनों को सच में बदलेंगे।#Rajasthan4CongressJGP”
हमारे 'जन घोषणापत्र' अभियान ने कुछ दिनों में ही रिकॉर्ड 50000 से ज़्यादा सुझाव प्राप्त किए। किसान,युवा,महिलाएं सभी के सुझाव यही इशारा करते हैं कि प्रदेश के लोग कांग्रेस के नेतृत्व में एक प्रगतिशील राज्य का सपना बुन रहे हैं।
हम उनके सपनों को सच में बदलेंगे।#Rajasthan4CongressJGP— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 6, 2018
श्री पायलट ने ट्वीट किया,
“आज हर विभाग में पद खाली है, लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ठप्प पड़ी भर्तियों से सरकारी महकमों के हालात खराब है। सरकार के नौकरी के दावों की पोल सीएजी खोल चुकी है। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने के दावे भी फर्जी निकले। अब झूठे आंकड़े पेश कर युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है।”
आज हर विभाग में पद खाली है,लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ठप्प पड़ी भर्तियों से सरकारी महकमों के हालात खराब है। सरकार के नौकरी के दावों की पोल सीएजी खोल चुकी है। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने के दावे भी फर्जी निकले। अब झूठे आंकड़े पेश कर युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है pic.twitter.com/Si7qoJNnTg
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 10, 2018
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


