समलैंगिक सेक्स- तर्कसंगत और सभ्य बनने के लिए तस्लीमा ने आरएसएस को कहा शुक्रिया
समलैंगिक सेक्स- तर्कसंगत और सभ्य बनने के लिए तस्लीमा ने आरएसएस को कहा शुक्रिया
समलैंगिक सेक्स पर आरएसएस
तर्कसंगत और सभ्य बनने के लिए तस्लीमा नसरीन ने आरएसएस को कहा शुक्रिया
RSS on gay sex
Taslima Nasreen thanks RSS for becoming rational and civilized
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नेता दत्तात्रेय होसाबले द्वारा संलैंगिकता पर दिए बयान का स्वागत करते हुए संघ परिवार की प्रिय और विवादास्पद बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने आरएसएस का शुक्रिया अदा किया है।
तस्लीमा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा-
आखिरकार! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कहना है कि समलैंगिक सेक्स एक अपराध नहीं है। तर्कसंगत और सभ्य बनने के लिए आरएसएस का धन्यवाद।
बता दें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसाबले ने कहा था कि समलैंगिकता के लिए सजा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह लोगों का निजी मसला है। होसाबले ने एक निजी मीडिया हाउस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,“ समलैंगिक होना लोगों का निजी मसला है। मैं मानता हूं कि इससे अगर अन्य लोगों का जीवन प्रभावित नहीं होता है तो समलैंगिकता के लिए सजा नहीं दी जानी चाहिए। हालांकि संघ में एैसे मसलों पर चर्चा नहीं की जाती।“
हालाँकि बाद में भाजपा ने कहा कि मीडिया ने होसाबले के वक्तव्य का गलत मतलब निकाला।
Media ‘distorted’ Dattatreya’s remark on homosexuality: BJP
Finally! RSS says gay sex is not a crime. Thanks to RSS for becoming rational and civilized.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) March 18, 2016


