समाजवाद लोहिया और धर्मनिरपेक्षता
समाजवाद लोहिया और धर्मनिरपेक्षता

समाजवाद लोहिया और धर्मनिरपेक्षता का लोकार्पण
नई दिल्ली। जाने माने समाजवादी चिंतक और वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी की पुस्तक ‘समाजवाद लोहिया और धर्मनिरपेक्षता' का लोकार्पण दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायधीश और समाजवादी चिंतक जस्टिस राजेन्द्र सच्चर ने गांधी शांति प्रतिष्ठान में किया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल नावरिया ने किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कमर वहीद नकवी, जाने माने वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, और दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रेम सिंह, समाजवादी चिंतक और लेखक राजकिशोर मौजूद रहे।
पुस्तक विमोचन के मौके पर ‘समाजवाद लोहिया और धर्मनिरपेक्षता’ विषय पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। मंच संचालन डॉ. अश्वनी कुमार ने किया। और युवा समाजवादी नीरज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभी वक्ताओं ने पुस्तक के शीर्षक से हो रही चर्चा पर अपनी बेबाक टिप्पणी की।


