सर्वोच्च न्यायालय में टली बीसीसीआई मामले की सुनवाई

नई दिल्ली, 2 मई। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड { Board of Control for Cricket in India (BCCI)} के मामले की सुनवाई गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे और न्यायमूर्ति ए.एम. सप्रे की खंडपीठ के समक्ष होनी थी लेकिन गुरुवार को संबंधित पीठ के नहीं आने पर यह नहीं हो सका। इससे पहले इसकी सुनवाई 25 अप्रैल को स्थगित की गई थी।

सर्वोच्च न्यायालय में कई अंतरिम आवेदनों के लंबित होने पर एमिकस क्यूरी पी.एस. नरसिम्हा ने लोढ़ा पैनल के प्रस्तावों पर राज्य संघों की आपत्तियों पर चर्चा करने के लिए 24 अप्रैल को प्रशासकों की समिति (सीओए) के तीन सदस्यों के साथ-साथ राज्य क्रिकेट इकाइयों के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

एमिकस क्यूरी ने राज्य संघों को बताया था कि अपना अनुदान पाने के लिए उन्हें अपने संगठन (BCCI in Hindi) को लोढ़ा समिति की सिफारिशों (Recommendations of the Lodha Committee) के अनुसार पंजीकृत करना होगा।