सवालों से परेशान मोदी सरकार आरटीआई एक्ट की गर्दन मरोड़ने जा रही, राहुल विरोध में उतरे

नई दिल्ली, 19 जुलाई। आरटीआई से हर रोज हो रहे नए-नए खुलासों से परेशान केंद्र सरकार अब आरटीआई एक्ट की गर्दन मरोड़ने जा रही है ताकि सरकार के कामकाज पर सवाल न उठ सकें। आरटीआई एक्ट में संशोधन का आरटीआई कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसका विरोध किया है।

मोदी सरकार आरटीआई एक्ट में संशोधन की तैयारी में है। कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने इस संशोधन का विरोध किया है. उनका कहना है कि इससे क़ानून कमज़ोर होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपील की है कि सरकार के इस संशोधन को हर भारतीय को विरोध करना चाहिए।

राहुल गांधी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,

'हर भारतीय को सच जानने का अधिकार है। भाजपा लोगों से सच्चाई छुपाने में यक़ीन रखती है और चाहती है कि जनता सत्ता में बैठे लोगों से सवाल न करे। आटीआई एक्ट में प्रस्तावित संशोधन इसे बेकार बना देंगे। इसका हर भारतीय को विरोध करना चाहिए।'



style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="5649734626″>