लखनऊ, 20 मई, 2017: पूर्व पुलिस महानिरीक्षक व उत्तर प्रदेश जनमंच एवं स्वराज अभियान के सदस्य एस.आर. दारापुरी ने सहारनपुर के दलित उत्पीड़न काण्ड पर मायावती की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

श्री दारापुरी का कहना है कि एक तरफ जहाँ मायावती हरिशंकर तिवारी के घर पर दबिश को लेकर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष को गोरखपुर भेजती हैं और विधान सभा से वाक-आऊट कराती हैं, वहीँ मायावती सहारनपुर के शब्बीरपुर गाँव में दलितों पर जाति-सामंतों द्वारा किये गए हमले जिस में दलितों के 60 घर बुरी तरह से जला दिए गए, 14 दलित औरतें, बच्चे तथा बूढ़े लोग घायल हुए में, न तो स्वयम् जाती हैं और न ही अपने किसी प्रतिनिधि को ही भेजती हैं। वह केवल एक सामान्य बयान देकर रस्म अदायगी करके बैठ जाती हैं। इसके अलावा शब्बीरपुर के दलितों पर हमले के दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारियां तथा दलितों को मुआवजा तथा न्याय दिलाने के लिए आवाज़ उठाने वाली भीम सेना से बिलकुल पल्ला झाड़ लेती हैं। वर्तमान में पुलिस भीम सेना के लगभग तीन दर्जन सदस्यों की गिरफ्तारियां करके उनका उत्पीड़न कर रही है और मायावती बिलकुल खामोश हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या मायावती का यह कृत्य उसकी सर्वजन की राजनीति का ही हिस्सा नहीं है जिस में दलितों की अपेक्षा सवर्णों के हित अधिक हावी हैं? मायावती को इस मामले में अपनी चुपी का जवाब ज़रूर देना पड़ेगा।

श्री दारापुरी ने आगे कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनी है तब से जाति-सामंतों के हौसले बहुत बुलंद हो गए हैं और वे खुल कर अल्पसंख्यकों और अब दलितों पर हमले कर रहे हैं। सरकार द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई न करके उन दबंगों को ही संरक्षण देने की सबसे बड़ी उदाहरण सहारनपुर के सांसद राघव लखनपाल शर्मा द्वारा 20 अप्रैल को पहले बिना अनुमति आंबेडकर जुलूस निकाल कर दलित और मुस्लिम संघर्ष कराने का प्रयास करने तथा बाद में पुलिस अधीक्षक के घर पर तोड़फोड़ करने पर भी उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई न किया जाना है. यदि उक्त मामले में लखनपाल शर्मा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो गई होती तो जाति-सामंतों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते और शायद शब्बीरपुर में दलितों पर हमले का काण्ड भी नहीं होता. इससे पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यकों और दलितों में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गयी है।