डीबी लाइव

उत्तर प्रदेश का सहारनपुर इन दिनों हिंसा की आग में सुलग रहा है। एक बार फिर आज सहारनपुर में भारी बवाल, हिंसा और अगजनी देखने को मिली। उपद्रवियों ने जिले के कई चौराहों पर जाम लगा दिया और जमकर बवाल काटा। इस दौरान उपद्रवियों ने दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर भी जमकर पत्थरबाजी की।

दरअसल शब्बीरपुर कांड का विरोध करने के लिए गांधी पार्क में बिना प्रशासन के परमिशन के दलित युवाओं की भीड़ इकट्ठी हो गई और प्रदर्शन करन लगी। जिसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई और बवाल हो गया। प्रदर्शन कर रहे दलित समुदाय के लोगों ने पुलिस पथराव शुरू कर दिया।

इसके साथ ही गुस्साए दलितों ने रोड जाम कर गाड़ियों में आगजनी एवं तोड़फोड़ के साथ राहगीरों के साथ मारपीट की भी की। आलम यह था कि मौके पर पहुंचे सीओ सिटी को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

फिलहाल एसएसपी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं।

आपको बता दें कि थाना बडगांव क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर में महाराणा प्रताप की जयंती की शोभायात्रा निकालने को लेकर गांव के दलितों और ठाकुरों के बीच बवाल हो गया था। बवाल इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की ओर से जहां पथराव किया गया और ठाकुरों ने दलितों के घरों में आग लगा दी थी। दोनों ओर से हुए पथराव और आगजनी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके विरोध में दलित समुदाय के लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया।