6 वामपंथी पार्टियों के देशव्यापी अभियान 1-6 दिसम्बर के तहत लखनऊ में वामपंथी पार्टियों एवं जन संगठनों की ओर से ‘‘साम्प्रदायिक सद्भाव, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिये तीन दिवसीय संयुक्त जत्था शुरू।
लखनऊ/ 04 दिसम्बर। छह वामपंथी पार्टियों के देशव्यापी अभियान 1-6 दिसम्बर के तहत लखनऊ में वामपंथी पार्टियों एवं जन संगठनों की ओर से ‘‘साम्प्रदायिक सद्भाव, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिये तीन दिवसीय संयुक्त जत्था शुरू’’ जत्थे के लिये वाहन को बैनर, झण्डों से सजाकर तैयार किया गया था। आज से जत्थे की शुरूआत सुबह 8 बजे चिनहट तिराहे पर जनसभा हुई। जनसभा के साथ जनवादी गीत भी प्रस्तुत किये गये। इसके बाद 9 बजे दूसरी जनसभा पत्रकारपुरम पर हुई।
इसके बाद अगली जनसभा लालकुऑ वार्ड के अन्तर्गत चट्टान पर की गयी। वहां इप्टा द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।
जत्थे इसके बाद ऐशबाग स्थित हबीबनगर बस्ती पहुँचा और वहां पहुँच कर इप्टा द्वारा नाटक का मंचन किया गया तथा वक्ताओं ने जनसभा भी की। इसके बाद आज की आखिरी जनसभा ऐशबाग स्थित रामनगर मोहल्ले में की गयी।
जत्थे को प्रमुख रूप से सम्बोधित करने वालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के जिला प्रभारी राम सिंह सेंगर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री प्रदीप शर्मा, एस0यू0सी0आई0 के जयप्रकाश, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला सचिव सीमा राना, माले नेता राजीव कुमार, एस0एफ0आई0 नेता प्रवीन पाण्डेय, सी0आई0टी0यू0 नेता के0के0चतुर्वेदी, इप्टा के महासचिव का0राकेश, जनवादी लेखक संघ के नलिन रंजन सिंह, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता का0प्रेम कुमार, जन संस्कृति मंच से कौशल किशोर तथा एपवा नेता ताहिरा हसन शामिल थे।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुये सी0पी0आई(एम0)के जिला मंत्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि जत्था कल 5 दिसम्बर को बी0के0टी0 विभिन्न गांवों मे भ्रमण करेगा और अभियान के अन्तिम दिन 06 दिसम्बर को अपराहन 01 बजे रविन्द्रालय से गांधी प्रतिमा जी0पी0ओ0 तक विभिन्न पार्टियों और जन संगठन की ओर से मार्च किया जायेगा। इस अवसर पर जी0पी0ओ0 पार्क मे पोस्टर प्रदर्शनी, जनवादी गीत एवं नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया जायेगा।