कांग्रेस का आरएसएस पर निशाना
RSS didn't fight for Freedom & now they aren't letting people live with Freedom
नयी दिल्ली, 25 मार्च। तथाकथित “वीर” सावरकर को ‘गद्दार’ करार देने के बाद अब कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि आजादी की लड़ाई में उसका कोई योगदान नहीं रहा और अब वह किसी को आजादी के साथ नहीं जीने दे रहा है।
कांग्रेस ने आज ट्विटर पर आरएसएस की एक शाखा की तस्वीर पोस्ट की है और उस पर लिखा है,

“तब न आजादी की लड़ाई लड़ी और अब किसी को आजादी से नहीं जीने दे रहे।”

इससे पहले पार्टी ने सावरकर को ‘गद्दार’ बताया था जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा था कांग्रेस का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

RSS didn't fight for Freedom & now they aren't letting people live with Freedom. pic.twitter.com/fBdshixEno
— INC India (@INCIndia) March 25, 2016