सिडनी टेस्ट : खराब रोशनी के कारण रुका मैच, आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 300 रन, भारत ने दिया फॉलोऑन

सिडनी, 6 जनवरी। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल तीसरे सत्र में खराब रोशनी के कारण रुक गया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत की ओर से मिले फॉलोऑन पर दूसरी पारी में चायकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए छह रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (4) और मार्कस हैरिस (2) नाबाद हैं।

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मार्कस हैरिस (79) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने 38 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी।

मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना रखी है।

सिडनी टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 300 रन, भारत ने दिया फॉलोऑन

आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन शनिवार को छह विकेट के नुकसान पर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद चौथे दिन रविवार को बारिश के कारण टीम का पहला सत्र बारिश के कारण बाधित रहा। पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई।

इसके बाद, दूसरे सत्र में शमी ने आस्ट्रेलिया को एक भी रन जोड़ने का मौका नहीं दिया और पिछले दिन के स्कोर 236 रनों पर ही पैट कमिंस (25) को बोल्ड कर मेजबान टीम का सातवां विकेट गिरा दिया।

इसके बाद, पीटर हैंड्सकॉम्ब (37) ने मिशेल स्टॉर्क (नाबाद 29) के साथ 21 रनों को जोड़कर टीम को 257 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने हैंड्सकॉम्ब को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कुलदीप ने इसके बाद मिशेल का साथ देने आए नाथन लॉयन को खाता खोलने का मौका दिए बगैर पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप 93वें ओवर में आस्ट्रेलिया की पहली पारी को समाप्त कर सकते थे लेकिन इस ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा विहारी ने जोश हेजलवुड (21) का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दे दिया।

हेजलवुड को दूसरी बार जीवनदान नहीं मिला। उन्होंने स्टॉर्क के साथ 42 रनों की साझेदारी की और टीम को 300 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर कुलदीप ने दूसरा मौका न गंवाते हुए हेजलवुड को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया और आस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 के स्कोर पर समेट दी।

भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Sydney Test, Australia, India, Follow on, Sydney Cricket Ground, Cricket, Cricket News, Cricket, Australia, Cricket India Live, Cricket News, Cricket Score, सिडनी टेस्ट, आस्ट्रेलिया, भारत, फॉलोऑन, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, क्रिकेट, क्रिकेट News, Cricket, Australia, Cricket india live, Cricket समाचार, क्रिकेट स्कोर,