सीमित ओवरों की सीरीज : स्टार्क, हेजलवुड का भारत दौरे पर जाना तय नहीं
सीमित ओवरों की सीरीज : स्टार्क, हेजलवुड का भारत दौरे पर जाना तय नहीं
मेलबर्न, 6 फरवरी। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Australian fast bowler Mitchell Starc) का 24 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज (Limited overs series) के लिए भारत दौरे पर जाना तय नहीं माना जा रहा है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) (सीए) गुरुवार को भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। स्टार्क के शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट है इस कारण उनका भारत दौरे से बाहर होना तय लग रहा है।
स्टार्क की गैर-मौजूदगी, आगामी विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया की तैयारियों को प्रभावित करेगा।
स्टार्क के अलावा जोश हेजलवुड Josh Hazlewood का भी भारत दौरे से बाहर रहने की संभावना है। हेजलवुड को भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज Test series के दौरान पीठ में चोट लग गई थी जिससे वह उबर रहे हैं।
आस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ प्रतिबंध समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय टीम में लौट सकते हैं।
स्मिथ के मैनेजर वारेन क्रैग ने कहा,
"हमें नहीं पता वह कब वापसी करेंगे लेकिन फिल्हाल हमें जो बताया जा रहा है उसके मुताबिक स्मिथ को चोट से पूरी तरह उबरने में साढ़े तीन सप्ताह का समय लग सकता है।"
उन्होंने कहा, "स्मिथ की इच्छा पहले आईपीएल खेलने का है। जिसके बाद वह विश्व कप और फिर एशेज खेलेंगे।"
स्मिथ और उनके टीम साथी डेविड वार्नर पर लगा एक साल का प्रतिबंध 29 मार्च को समाप्त होगा।
आस्ट्रेलिया को पिछली छह द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। उसने विदेश में अपना आखिरी सीरीज 2016 में श्रीलंका में जीता था।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे


