सी एस दिशा फाउंडेशन गाजियाबाद का स्वच्छ भारत अभियान
सी एस दिशा फाउंडेशन गाजियाबाद का स्वच्छ भारत अभियान
सी एस दिशा फाउंडेशन गाजियाबाद का स्वच्छ भारत अभियान
गाजियाबाद। सी एस दिशा फाउंडेशन गाजियाबाद के स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लेटफार्म नंबर 3 एवम 4 पर 1857 की क्रांति के पेंटिंग्स को जीवंत म्यूजियम में बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस अभियान के तहत स्कूलों के बच्चों के साथ मिल कर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर यू एन एजेंडा 2016 की पेंटिंग्स करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गयी जिसमें 17 एजेंडा को बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से व्यक्त किया।
प्रथम चरण में इंदिरापुरम स्कूल इंदिरापुरम, इंदिरापुरम स्कूल वैशाली, गुरुकुल दी स्कूल, हेरिटेज अकादमी एवम् परिवर्तन स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गए पोस्टर्स को रेलवे स्टेशन के बाहर की दीवारों पर उकेरा जायेगा।
इसी क्रम में हेरिटेज अकादमी के अवि शर्मा, वेदांशी कौशिक, हिमांशु चौधरी, अनान्य चौधरी, शेखर भारद्वाज, अनुष्का गोयल, सुरभि पंवार, सत्यम गर्ग, कनिष्का शर्मा, गुंजन कर्दम, स्नेह गोयल, काजल चौधरी, पल्लवी मैदान एवम् मणि रस्तोगी द्वारा हेरिटेज अकादमी की अध्यापिकाओं पूजा पाठक, गगन शर्मा एवम मोनी जावला की देख-रेख में प्रतियोगिता में चुने गए पोस्टर्स को दीवारों पर सुन्दर चित्रकारी का आयोजन किया गया।
हेरिटेज अकादमी के छात्र छात्राओं को गाजियाबाद में अस्सिटेंट ट्रैफिक मैनेजर महेश यादव द्वारा प्रमाण पत्र दिए गये।
इस अवसर पर सी एस दिशा फाउंडेशन कि टीम से श्वेता श्रीवास्तव एवम् मुनीश्वर गुलाटी मौजूद थे।
इस प्रोजेक्ट के दौरान रेलवे स्टेशन पर सफाई स्वच्छता जागरूकता रैली आदि कार्यक्रम समय समय पर गाजियाबाद के नागरिको एवं बच्चों की सक्रिय भागीदारी द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे।


