सुप्रिया श्रीनेत् ने पूछा- मोदी जी आपकी सरकार बृजभूषण को संरक्षण देना कब बंद करेगी?
देश | राजनीति | समाचार भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।

बृजभूषण सिंह के मामले में आई दिल्ली पुलिस की चार्जशीट
नई दिल्ली, 11 जुलाई 2023. भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट सामने आने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस ने कहा है कि अभी तक की जांच के आधार पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के मामले में मुक़दमा चलाया जा सकता है और सजा दी जा सकती है।
कांग्रेस ने कहा कि हैरानी की बात है कि इतना कुछ होने के बाद भी प्रधानमंत्री चुप हैं।
इस मामले में कांग्रेस ने PM मोदी से कुछ सवाल किए हैं। ये सवाल हैं
• PM मोदी, महिला पहलवानों से जुड़े इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं?
• अपने इस चहेते सांसद को पार्टी से कब बाहर करेंगे?
• BJP सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी कब होगी?
• आपकी सरकार बृजभूषण को संरक्षण देना कब बंद करेगी?
आज दिल्ली में एक प्रेस काफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत् ने कहा – “क्या बृजभूषण सिंह पर दिल्ली पुलिस की चार्जशीट आने के बाद भी सरकार अपनी चुप्पी नहीं तोड़ेगी? क्या PM मोदी अब भी कुछ नहीं बोलेंगे?”
सुप्रिया श्रीनेत् ने कहा अगर इस सरकार में जरा भी नैतिकता होती तो संरक्षण बेटियों को मिलता ना कि आरोपी को।
आइए सुनते हैं कांग्रेस की प्रेस काफ्रेंस –
Supriya Shrinet asked - Modi ji, when will your government stop giving protection to Brij Bhushan?


