सूचना अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये पद यात्रा
सूचना अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये पद यात्रा

सूचना अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये युवाओं ने निकाली पद यात्रा
To increase awareness about the right to information, youths took out post tour
ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से आशा परिवार एवं सूचना अधिकार अभियान कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सूचना अधिकार जन जागरूकता पद यात्रा का आयोजन चौबेपुर विकास खंड के ग्राम तातियागंज से जिन्दापुरवा पंऊपुरवा शिवनाथपुर और जगुआपुरवा गाँव तक किया गया।
हम सभी लोगों ने ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें सूचना अधिकार कानून के बारे में बताया और उनसे सूचना का अधिकार अधिनियम यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली मूलभूत समस्याओं के लिए ग्रामीणों को सूचना अधिकार कानून का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना रहा। जिसमें कई वरिष्ठ सामजिक कार्यकर्ताओं के साथ युवा-छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यात्रा में शामिल लोगो ने गाँव-गाँव घूमकर सूचना अधिकार अधिनियम से सम्बंधित पर्चे बाँटे और लोगों को सूचना अधिकार कानून के महत्व एवं इसके उपयोग के बारे में समझाते हुए उन्हें इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
इस यात्रा में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्त्ता महेश पाण्डेय नरेश श्रीवास्तव आदिल खान दीनदयाल ओमप्रकाश युवा छात्र हंसराज जीतेन्द्र आशीष लवकुश धर्मेन्द्र आदि रहे। यात्रा का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्त्ता के एम् भाई ने किया।
के एम् भाई
यात्रा सदस्य आशा परिवार


