हरीश रावत उत्तराखंड में महिला कारोबारियों के लिए निवेश की संभावनाओं और महिलाओं के लिए व्यावसायिक पार्क को समर्पित करेंगे
नई दिल्ली/ देहरादून, 12 जुलाई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी 15 जुलाई को नई दिल्ली स्थित फेडरेशन हाऊस में देशभर के प्रमुख महिला कारोबारियों के साथ ‘उत्तराखंड-महिला कारोबारियों के लिए नई संभावना’ विषय पर परिचर्चा करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन फिक्की महिला संगठन कर रहा है।
फिक्की महिला संगठन की अघ्यक्ष विनीता बिमभेट ने बताया कि फिक्की महिला संगठन की करीब 200 महिला उद्यमी इस आयोजन में हिस्सा लेंगी और उत्तराखंड जैसे नए एवं प्रगतिशील राज्य में निवेश की संभावनाओं में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा करेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए राज्य में निवेश के पहले से काफी अवसर मौजूद हैं और सरकार का पूरा ध्यान इस बात को लेकर हैं कि राज्य में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर कैसे बढ़ाए जाएं। इज ऑफ डुइंग भी हाल ही में राज्य ने अव्वल स्थान हासिल किया है।

इस अवसर पर उत्तराखंड की हस्तशिल्प और परंपरागत भोजन का भी प्रदर्शन किया जाएगा

सुश्री विनीता बिमभेट ने कहा, ‘मुख्यमंत्री से परिचर्चा के अलावा कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी तथा पर्यटन, स्वास्थ्य एवं होटल उद्योग विभाग के अधिकारी भी राज्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर एक प्रस्तुति देंगे।
परिचर्चा में इस बात पर भी विचार-विमर्श होगा कि महिलाओं के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए हैं और महिलाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों के लिए सरकार की नीति क्या है?

कार्यक्रम का संचालन एनडीटीवी की आर्थिक मामलों की संपादक स्वेता राजपाल कोहली करेंगी।
सुश्री शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की दूसरी महत्वपूर्ण बात यह होगी कि इस अवसर पर महिलाओं के लिए व्यावसायिक पार्क तथा हस्तशिस्प से जुड़ी एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
सुश्री विनीता बिमभेट ने कहा,

“दुनिया के आर्थिक विकास में महिला कारोबारियों का विशिष्ट स्थान हैं, महिला कारोबारी ना सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा महिलाएं प्रबंधन, कारोबारी दिक्कतों से जुड़ी समस्याओं का भी हल निकालती हैं। महिला उद्यमिता परिवार एवं समुदाय के आर्थिक विकास के अलावा गरीबी उन्मूलन एवं महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान दे सकती हैं।