हादसे में चार राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की मौत, तीन घायल, कमलनाथ ने जताया शोक
हादसे में चार राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की मौत, तीन घायल, कमलनाथ ने जताया शोक
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक सड़क हादसे में चार राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों की मृत्यु हो गई है, वहीं तीन खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर शोक जताया है और घायलों के बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स पुलिस से मिली जानकारी के हवाले से बताया गया है कि, होशंगाबाद में चल रहे ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट (Dhyanchand Hockey Tournament) में मैच खेलने जा रहे हाकी खिलाड़ियों की स्विफ्ट डिजायर कार सोमवार सुबह होशंगाबाद-इटारसी मार्ग पर रैसलपुर के नजदीक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में चार हॉकी खिलाड़ियों शहनवाज खान, आदर्श हरदुआ, आशीश लाल और अनिकेत की मौत हो गई है, वहीं तीन खिलाड़ी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, चारों राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी थे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है,
"होशंगाबाद में हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों के वाहन की रैसलपुर गांव के पास दुर्घटना होने की खबर बेहद दुखद है। दुर्घटना में मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना। घायलों का समुचित इलाज कराने व पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।"
पुलिस अधीक्षक एम एल छारी ने मीडिया को बताया,
"होशंगाबाद में मैच खेलने के बाद ये खिलाड़ी इटारसी आ गए थे और आज सुबह होशंगाबाद वापस जा रहे थे तभी उनका वाहन पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में चार की मौत हो गई है और तीन घायल हुए हैं।"
Four national-level hockey players die in car crash: Report
As per reports, the players were travelling from Itarsi to Hoshangabad to play in Dhyan Chandra Trophy when their car met with an accident near Raisalpur village on National Highway 69.
होशंगाबाद में हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों के वाहन की रैसलपुर गाँव के पास दुर्घटना होने की ख़बर बेहद दुखद।
दुर्घटना में मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
1/2— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 14, 2019
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना।
घायलों का समुचित इलाज कराने के व पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश।
2/2— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 14, 2019


