हाय आमिर! हाय आमिर !!
हाय आमिर! हाय आमिर !!
हाय आमिर! हाय आमिर !!
जगदीश्वर चतुर्वेदी
साइबर बटुक आमिर खान को साइबर जगत से गायब कर देने के जुगत में लगे हैं,कोई कह रहा है उसकी फिल्म मत देखो, कोई कह रहा है उसके गाने मत सुनो, कोई कह रहा है उसका विज्ञापन मत सुनो, कोई कह रहा है उसे यू -ट्यूब से निकालो, कोई कह रहा है उस अखबार का बहिष्कार करो जिसमें उसके बयान छप रहे हैं, कोई कह रहा है वह टीवी चैनल मत देखो जिसमें आमिर का बयान दिखाया जा रहा है, कोई कह रहा है, याहू को कहो कि आमिर खान की ईमेल सुविधाएं काट दी जाएं, कोई कह रहा है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर दवाब डालो की आमिर की सुरक्षा सुविधा हटा ली जाय।
यह स्नैपडील वाला छोकरा उसकी हिम्मत तो देखो बटुकों की सुन ही नहीं रहा है तो बटुकमस्तान दवाब डाल रहे हैं कि स्नैपडील वाले के यहां कोई नौकरी न करे, कोई मोदीभक्त सामान न खरीदे, जगह-जगह आमिर के पुतले जलाओ, आमिर को औकात का ज्ञान कराओ, असभ्य संघ ने बटुकों से कहा है कि बटुकगण अपनी साइबर क्षमता, शैक्षणिक योग्यता और सभ्यता का आमिर विरोधी गंदी-गंदी पोस्ट लिखकर परिचय दें।
असभ्य संघ ने नए रामपत्र में आदेश दिया है कि जो साइबर बटुक कम से कम 1000 पोस्ट आमिर के खिलाफ न लिखे उसे साइबर गैंग से निकालकर पोस्टकार्ड गैंग में ट्रांसफर कर दिया जाय, जो साइबर बटुक स्नैपडील एप को अपने मोबाइल में अनस्टाल न करे उसकी मोबाइल सेवाएं बेहाल दशा के हवाले कर दी जाएं, स्नैपडील के सारे सामान के वितरण सिस्टम को अस्त-व्यस्त किया जाए, डिलीबरी बॉय को राममार्ग का पथिक बनाया जाय।
बटुकों से कहा गया है जो जितना ज्यादा आमिर के खिलाफ बोलेगा, असहिष्णुता-असहिष्णुता का नारा लगाने वालों के खिलाफ लिखेगा, उसे उतने ही इनाम-इकराम और मोदी स्टीकर इफरात में मिलेंगे। कंपनियों से कहा जा रहा है कि अपने माल के विज्ञापन मॉडल उनको बनाएं जो दिन में कम से कम 10हजार बार मोदी-मोदी कहे, रात में एक लाख बार मोदी सहस्रनाम का पाठ करे और सुबह उठते ही नारा दे “कसम नमो की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे।”


