हार के बाद कोच बोले मेरे खिलाड़ी ज्यादा फिट हैं, पर मेहमान के पास अनुभव ज्यादा
हार के बाद कोच बोले मेरे खिलाड़ी ज्यादा फिट हैं, पर मेहमान के पास अनुभव ज्यादा
गुवाहाटी, 6 सितम्बर । ओमान के खिलाफ एक गोल की बढ़त (One goal lead against Oman) लेने के बाद गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम (Indira Gandhi Athletics Stadium) में हुए फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर (FIFA World Cup -2022 Qualifier) के पहले मैच में 1-2 से हार झलने वाली भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा कि उनके खिलाड़ी बहुत फिट हैं, लेकिन मेहमान टीम के खिलाडिय़ों के पास अधिक अनुभव है।
24वें मिनट में भारत ने सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के गोल की मदद से बढ़त बना ली, लेकिन दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने दो गोल खाए। इससे पहले, इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हुए मुकाबलों में भी भारत ने पहले हाफ में बेहतरीन बढ़त बनाने के बाद दूसरे हाफ में मुकाबले गंवा दिए थे।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ- All india football federation (एआईएफएफ) ने स्टीमाक के हवाले से बताया,
‘‘हम पहले हाफ में अधिक गोल करके मैच को वहीं खत्म कर सकते थे। मेरे खिलाड़ी ओमान के खिलाडिय़ों से अधिक फिट हैं, लेकिन मेहमान टीम के पास अधिक अनुभव है। एक समय आएगा जब हम इस तरह से मैच नहीं हारेंगे और मुकाबले को पहले ही खत्म कर देंगे, लेकिन उसके लिए हमें संयम रखते हुए लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी।’’
स्टीमाक ने कहा,
‘‘हम कई चीजों पर काम कर रहे हैं जिसमें गेंद को अधिक समय तक अपने पास रखना और उस पर बेहतरीन कंट्रोल बनाए रखना है। आप देख हैं कि अभी हम मिडफील्ड में स्थिर हैं जहां बहुत दबाव होता है। आप देख रहे होंगे कि बोर्जेस और थापा पहले से अलग रोल निभा रहे हैं। वह लडक़र सेकेंड बॉल जीत रहे हैं और वह आसानी के साथ गेंद को पास भी कर रहे हैं।’’
भारतीय टीम विश्व कप क्वालीफायर्स में अपने दूसरे मैच में 10 सितंबर को दोहा में कतर के खिलाफ खेलेगी।
कौन हैं इगोर स्टीमाक
इगोर स्टीमाक एक क्रोएशियाई फुटबॉल प्रबंधक और पूर्व पेशेवर फुटबॉलर हैं, जो वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय टीम का प्रबंधन करते हैं। (Igor Štimac is a Croatian football manager and former professional footballer, who currently manages the India national team.)


