नई दिल्ली 14 सितंबर। आज जब सारा देश हिंदी दिवस मनाने कई घोषणा कर रहा है तब भारत सरकार के नाराकास ने हिंदी प्रेमियों को बेहतरीन तोहफा दिया है।

राजभाषा.नेट की साइट से लोग क्रुतिदेव फॉन्ट से यूनीकोड में बदलने के लिए प्रयोग करते हैं। केवल अपने एक इस फीचर के कारण साइट की लोकप्रियता अलैक्सा पर राष्ट्रीय 98859 और भारत में 10790 है। हिंदी दिवस पर जब कुछ चाहने वालों ने इस साइट को खोला तो उन्हें राजभाषा.नेट के स्थान पर सूचना पढ़ने को मिली कि This domain name expired on Sep 13 2013 11:08AM, Click here to renew it.

हिंदी दिवस मुबारक हो।