अंतरमहाविद्यालय नाट्य प्रतियोगिता
दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक सुरुचि के उद्देश्य से हिन्दू कालेज की नाट्य संस्था 'अभिरंग' द्वारा सोमवार 14 मार्च को नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सात महाविद्यालयों के नाट्य समूह अपने नाटकों की प्रस्तुतियाँ देंगे।
अभिरंग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद के सौजन्य से हो रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार सुबह 10 बजे अधिष्ठाता प्रो जे एम खुराना तथा विख्यात रंगकर्मी अनूप त्रिवेदी करेंगे।
प्रतियोगिता में शहीद भगतसिंह कालेज (प्रात:) , किरोड़ीमल कालेज, हिन्दू कालेज, राजधानी कालेज, माता सुन्दरी कालेज, भारती कालेज, श्यामलाल कालेज(प्रात:) के नाट्य समूहों की प्रस्तुतियाँ होंगी। हिन्दू कालेज की नाट्य संस्था अभिरंग के सफल एक दशक के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में प्रथम नाटक को 3500 रु, द्वितीय नाटक को 2000 रु तथा तृतीय रहे नाटक को 1500 रु का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांस्कृतिक परिषद द्वारा प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।