हुआवेई मीडियापैड एम5 लाइट टैबलेट भारतीय बाजार में लाँच, कीमत है इतनी
हुआवेई मीडियापैड एम5 लाइट टैबलेट भारतीय बाजार में लाँच, कीमत है इतनी
नई दिल्ली, 24 सितम्बर । हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह (Huawei Consumer Business Group) भारत ने आज अपने नवीनतम टैबलेट 'हुआवेई मीडियापैड एम5 लाइट' (Huawei Media Pad M5 lite) को भारतीय बाजार में 21,990 रुपये में लाँच करने की घोषणा की। यह डिवाइस विशेष रूप से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम (Flipkart dot com) पर 29 सितंबर से उपलब्ध होगा।
हुआवेई मीडियापैड एम5 लाइट : क्या कहा कंपनी ने
हुआवेई इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,
"हमारे नवोन्मेष के मूल में उपभोक्ता होते हैं और हुआवेई मीडियापैड एम5 लाइट भी अलग नहीं है। इसकी अग्रणी विशेषताओं को देखते हुए यह विभिन्न तरह के उपभोक्ताओं के काम का साबित होगा, जिसमें कॉलेज जानेवाले, कामकाजी लोग, कलाकार और यहां तक कि बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा हमें उम्मीद है कि दुनिया के अन्य हिस्सों में अत्यधिक प्रशंसित हमारे इस नवीनतम लांच को भारतीय ग्राहक भी अच्छी तरह से स्वीकार करेंगे।"
यह टैबलेट स्टाइलस पेन (#StylusPen) को सपोर्ट करता है, जिसे हुआवेई ने एम-पेन नाम दिया है।
इसमें 10.1 इंच का 1080पी एचडी आईपीएस स्क्रीन है, जो 1920 गुणा 1200 पिक्सल को सपोर्ट करती है। इसमें शक्तिशाली 8-कोर प्रोसेसर है और यह ईएमयूआई 8.0 यूआई पर चलता है।
ऑडियो के मोर्चे पर, इस टैबलेट में हार्मन कार्डन की ट्यूनिंग के साथ क्वैड स्पीकर्स दिए गए हैं।
इस टैबलेट में 7,500 एमएएच की बैटली है, जो कंपनी के क्विक चार्ज प्रौद्योगिकी से लैस है।
IT IS OFFICIAL! Now enjoy an immersive #Tablet experience with #HuaweiMediaPadM5lite @ an unbelievable offer price of INR 21,990/- only. Also, get a stunning #StylusPen worth Rs. 1,299/- absolutely free.
Get notified now: https://t.co/H0YnZsqtA2#Huawei #DreamCreateInspire pic.twitter.com/Qkxm3XqIAb— Huawei India (@HuaweiIndia) September 23, 2019


