1मई से आएंगे कर्मचारियों के अच्छे दिन, नहीं ले सकेंगे भविष्य निधि का पूरा पैसा
1मई से आएंगे कर्मचारियों के अच्छे दिन, नहीं ले सकेंगे भविष्य निधि का पूरा पैसा
Not be able to withdraw full pf from1st may
नई दिल्ली 17 अप्रैल। कर्मचारियों के एक मई से अच्छे दिन आ जाएंगे। अब बेटी की शादी, घर- मकान बनाने, बेहतर शिक्षा के लिए बेटे का किसी बड़े संस्थान में दाखिला कराने या कोई और मुश्किल आ जाने पर भी अब आप एक मई से भविष्य निधि में जमा पूरा धन नहीं निकाल सकेंगे।
सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने का हवाला देते हुए सरकार ने भविष्य निधि में जमा राशि के निकासी के प्रावधानों को कड़ा कर दिया है।
नए प्रावधान एक मई से लागू हो जाएंगे।
Next Story


