प्रसून जोशी टिकिया-तम्बाकू की दुकान खोल लेते तो अच्छा था. कहाँ से बन गए सीबीएफसी के चेयरपर्सन !

पुष्परंजन

"पद्मावती", "घूमर नृत्य", "हिन्दू-हिन्दू", "मंदिर-मंदिर" का फायदा यह हुआ है कि कोई नहीं पूछ रहा, प्याज क्या भाव है? अंडे क्या रेट है? एग्रीकल्चर और मैन्युफैक्चरिंग का भट्टा क्यों बैठ गया ? लोगों को नौकरी मिली कि नहीं ? बढ़िया चक्रव्यूह रचते हो मित्रों !

लीजिये "पार्लियामेंट्री पैनल" के हवाले है पद्मावती ! पैनल का चेयरमैन कौन है ? अनुराग ठाकुर ! प्रेम कुमार धूमल के पुत्र, और जात के ठाकुर नहीं होते तो कुकुर नहीं पूछता.

अनुराग की स्कूलिंग जालंधर के दयानंद मॉडल स्कूल से हुई। उन्होंने जालंधर के ही दोआबा कॉलेज से बीए किया था. अनुराग का इतिहास ज्ञान कितना है, इसका पता "पार्लियामेंट्री पैनल" बनाने वाले को बेहतर होगा.

आडवाणी जी भी इस ३० सदस्यीय "पार्लियामेंट्री पैनल" में हैं. कैसे-कैसे दिन देखने पड़ रहे हैं बुढ़ापे में !

प्रसून जोशी टिकिया-तम्बाकू की दुकान खोल लेते तो अच्छा था. कहाँ से बन गए सीबीएफसी के चेयरपर्सन ! भविष्य में ऐसी विवादित फिल्म बनेगी, उसे पहले पत्रकार देखेंगे, फिर संसदीय पैनल के समक्ष हाज़िरी. और पता नहीं कहाँ -कहाँ फ़ज़ीहत करानी है. कोई असहमत है तो कोर्ट किस वास्ते बनाया गया है ? कविवर, आपने और भंसाली ने मिल-जुलकर फिल्म सेंसर बोर्ड की चुन्नट ढीली कर दी ! झेलिये अब "सुपर संसदीय सेंसर" को ! जवाब दीजिये दो हफ्ते में !

इस फिल्म के कारण देश भर में "जातिवाद का घूमर नृत्य" आरम्भ हो गया है !

वरिष्ठ पत्रकार पुष्परंजन की एफबी टाइमलाइन से