10 लाख कंप्यूटरों पर अभी भी माइक्रोसॉफ्ट बग का खतरा
10 लाख कंप्यूटरों पर अभी भी माइक्रोसॉफ्ट बग का खतरा
नई दिल्ली, 02 जून 2019. सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Software giant Microsoft) ने चेतावनी दी है कि दुनिया भर में करीब 10 लाख कंप्यूटर अभी भी वन्नाक्राई जैसे मॉलवेयर की हमले के जोखिम में है। साल 2017 में बन्नाक्राई मॉलवेयर (WannaCry) दुनिया भर में फैल गया था, जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हुआ था।
सॉफ्टवेयर दिग्गज ने हाल में ही विंडोज के लिए रिमोट डेस्कटॉप सर्विसेज (Remote Desktop Services (aka Terminal Services) vulnerability) में 'वोर्मेबल' मलवेयर ("wormable" malware,) की खोज की है, जो स्वचालित रूप से फैल सकता है।
एनगैजेट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने दूसरी एडवाइजरी जारी की है और उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि 'ब्लूकीप' मालवेयर हमले को रोकने के लिए वे अपने सिस्टम्स को अपडेट कर लें।
माइक्रोसॉफ्ट सिक्युरिटी रेसपांस सेंटर (Microsoft Security Response Center) (एमएसआरसी) के इंसिडेंट रेसपांस के निदेशक सिमोन पोप ने चेतावनी दी है,
"माइक्रोसॉफ्ट को विश्वास है कि यह भेद्यता मौजूद है। केवल दो हफ्ते पहले ही इसका फिक्स जारी किया गया है और उसके बाद इस वार्म का कोई संकेत नहीं मिला है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम खतरे से बाहर हैं।"
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा,
"हमारी सिफारिशें वही है। हम दृढ़ता से यह सलाह देते हैं कि सभी प्रभावित सिस्टम्स को जल्द से जल्द अपडेट किया जाना चाहिए।"
इन ऑपरेटिंग सिस्टम्स का व्यापक तौर पर कॉर्पोरेट एनवायरोनमेंट्स में प्रयोग किया जाता है।
Old versions of Windows get a new patch to stop WannaCry-style attacks


