100 दिन में भी नहीं आए अच्छे दिन-मायावती
100 दिन में भी नहीं आए अच्छे दिन-मायावती
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजग सरकार और यूपी सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों पार्टियाँ मिलकर यूपी का माहौल बिगाड़ रही हैं और अपने राजनीतिक फायदे के लिए दंगे करा रही हैं।
मायावती ने कहा कि जैसे मोदी ने बड़े-बड़े प्रलोभनों के जरिए जनता को गुमराह करके चुनाव जीता है वैसे ही सपा सरकार ने 2012 में चुनाव जीता था। यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि यूपी में आराजकता फैली हुई है सपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है। यूपी के हालात को देखते हुए यहाँ राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
मायावती ने कहा कि यूपी में राष्ट्रपति शासन की माँग सभी पार्टियाँ समर्थन कर रही हैं, लेकिन भाजपा सांप्रदायिक कार्ड खेलकर चुनावी लाभ लेने की कोशिश में है। वहीं मायावती ने देश में दंगों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जबसे राजग की सरकार बनी है तबसे देश में दंगे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक दंगे करा रही है और इसमें समाजवादी पार्टी उसकी मदद कर रही है।
केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मायावती ने कहा कि 100 दिन अच्छे दिन लाने के लिए काफी होते हैं, लेकिन तीन महीने के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं और काम कुछ नहीं कर रहे हैं। सिर्फ खुद को प्रधानसेवक कहने से काम नहीं होता कुछ करके भी दिखाना होगा।
विदेश नीति पर हमला
मायावती ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव खत्म हो चुका है और अब आश्वासन नहीं बल्कि वादे निभाने का वक्त आ गया है। जनता ने जिस उम्मीद से राजग को जीत दिलाई थी उसकी उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं जिससे जनता में नाराजगी है। केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते मायावती ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत बंद करने का कदम कूटनीतिक कम राजनीतिक ज्यादा लगता है।


