11 से 17 जुलाई तक माकपा का विरोध सप्ताह
11 से 17 जुलाई तक माकपा का विरोध सप्ताह
सूखा, मंहगाई, बेरोजगारी आदि पर
माकपा बैठक में आंदोलन के फैसले
भोपाल। माकपा के मध्यप्रदेश राज्य सचिवमंडल ने 11 से 17 जुलाई के सप्ताह को विरोध सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। यह विरोध सप्ताह मुख्य रूप से महंगाई तथा बेरोजगारी पर केंद्रित रहेगा।
पार्टी के राज्य सचिव बादल सरोज ने बताया कि मोदी सरकार के हर क्षेत्र में 100 फीसद विदेशी निवेश, मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा सूखा पीड़ितों की आपराधिक अनदेखी एवं लोकतंत्र पर लगाए जा रहे प्रतिबन्ध भी विरोध कार्यवाहियों के मुद्दे होंगे।
माकपा ने बंगाल में जारी अभूतपूर्व हिंसा और तृणमूल कांग्रेस के गुंडों के पार्टी तथा जनसंगठनों पर हमलो के अगस्त के पहले सप्ताह में देशव्यापी विरोध कार्यवाहियों का आव्हान किया है। इस दौरान सघन अभियान संगठित किया जाएगा।
पार्टी के राज्य कार्यालय में हुयी राज्यसचिव मंडल की बैठक में यह निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत में पोलिट ब्यूरो सदस्या सुभाषिणी अली ने गत सप्ताह हुयी केंद्रीय समिति की बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी रखी। जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में हो रही यह बैठक कल भी जारी रहेगी ।


